
बाढ़ के पीटीईसी में खराब भोजन खाने के कारण अचानक दर्जनों शिक्षकों की हुई तबीयत खराब, पांच दिवसीय प्रशिक्षण में पहुंचे हैं 365 शिक्षक।
रिपोर्ट रवि शंकर अमित/गोबिन्द कुमार बाढ़ अनुमंडल में पीटीईसी बाढ़ में खराब खाने की वजह से अचानक दर्जनों शिक्षकों की तबियत खराब हो गई। रात का खाना खाने के बाद कई शिक्षकों को पेट दर्द, वॉमिटिंग और लूज मोशन होने लगा। कई शिक्षकों को ज्यादा कमजोरी होने से चक्कर भी