बड़हिया के मिसकार टोला की घटना, घायल का अस्पताल में इलाज जारी
रिपोर्ट शशि राज
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 स्थित मिसकार टोला में रविवार देर शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने 17 वर्षीय युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक की पहचान मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र मोहम्मद अली के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवक को बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर गोली को सफलतापूर्वक निकाल दिया।
मोहम्मद अली बड़हिया बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास खुशबू चूल्हा घर का संचालक है। वह रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में किसी अज्ञात ने उस पर गोली चला दी।घायल युवक ने बताया कि गोली किसी अन्य व्यक्ति को पर चलाई गई थी, लेकिन वह गलती से उसे लग गई।सूचना मिलते ही बड़हिया थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। स्थिति स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।