बेतिया में महापर्व छठ की तैयारी अंतिम चरण में, 72 घाटों पर में भक्ति की अद्भुत छटा!

SHARE:

रिपोर्ट – मनोज कुमार

_बेतिया में महापर्व छठ की तैयारी अंतिम चरण में, 72 घाटों पर सजी भक्ति की अद्भुत छटा
एसपी डॉ. शौर्य सुमन और नगर आयुक्त (आईएएस) लक्ष्मण तिवारी ने किया घाटों का निरीक्षण,

_बेतिया से खबर है जहां लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बेतिया जिला प्रशासन और नगर निगम की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। पूरे नगर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल है। नगर निगम द्वारा कुल 72 छठ घाटों का निर्माण कराया गया है, जिनमें से 15 घाटों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है।

बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन और नगर आयुक्त (आईएएस) लक्ष्मण तिवारी ने शहर के प्रमुख घाटों — संतघाट, सागर पोखरा, दुर्गाबाग, उतरवारी पोखरा, बैरिया घाट आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और रोशनी की तैयारी का जायजा लिया।

नगर आयुक्त ने बताया कि सभी घाटों पर चेंजिंग रूम, पेयजल, मेडिकल टीम, प्याऊ, लाइटिंग और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। टूटी सड़कों की मरम्मत की गई है ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं, संवेदनशील घाटों पर बैरिकेटिंग की गई है ताकि कोई गहरे पानी में न जा सके।

एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि छठ पर्व को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड में है। सभी घाटों पर पुरुष और महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है। सादे वर्दी में पुलिस कर्मी और उड़नदस्ता टीम भी घाटों पर तैनात रहेंगे। साथ ही एसडीआरएफ टीम भी हर घाट पर मौजूद रहेगी।

बता दे कि इस बार बेतिया के घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। संत घाट और बैरिया घाट की सजावट विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। चंद्रावत नदी के दोनों किनारों पर — एक ओर संत घाट, तो दूसरी ओर बैरिया घाट — रोशनी की झालरों से जगमगा रहे हैं। पुल को ‘हावड़ा ब्रिज’ की तरह सजाया गया है, जो देखने वालों का मन मोह रहा है।
सागर पोखरा घाट पर माहौल पूरी तरह भक्तिमय है। व्रतियों के लिए विशेष चेंजिंग रूम, साफ-सुथरे रास्ते और सुरक्षा घेरा बनाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस बार की सजावट और व्यवस्था पिछले वर्षों से कहीं अधिक बेहतर है। श्रद्धालु छठी मैया के गीतों में डूबे हुए हैं और पूरा शहर आस्था के रंग में रंग गया है।
Byte पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन Byte नगर आयुक्त (IAS) लक्ष्मण तिवारी

Join us on: