रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
-उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया द्वारा बाजार समिति,बज्रगृह स्थित स्ट्रॉन्ग रूम, वाहन कोषांग, मतगणना केंद्र एवं मेडिकल बोर्ड स्टॉल का स्थल निरीक्षण
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के क्रम में आज उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया द्वारा बज्रगृह, खगड़िया स्थित स्ट्रॉन्ग रूम, वाहन कोषांग, मतगणना केंद्र एवं मेडिकल बोर्ड के स्टॉल का विस्तृत स्थल निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अभिलेख संरक्षण व्यवस्था तथा मतगणना केंद्र की समुचित तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कोषांग प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी सभी तैयारियाँ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं मानकों के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूरी की जाएँ।
उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया ने विशेष रूप से वाहन कोषांग की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए वाहनों के आवंटन, संचालन एवं नियंत्रण प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मेडिकल बोर्ड के स्टॉल की व्यवस्था की भी समीक्षा की तथा आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएँ और कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में तैनात सभी कर्मियों को अपने-अपने दायित्वों की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए ताकि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी, सुरक्षित एवं सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके।




