Reporter __Manoj kumar
– बेतिया से बड़ी खबर आ रही है जहां बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कालीबाग थाना क्षेत्र शास्त्री नगर निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है. बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि 24 घंटे के अंदर रंगदारी मामले का सफल उद्वेदन कर लिया गया है. आरोपी बेहद ही शातिर है. पहले उसने अपने मोबाइल की गुमशुदगी का आवेदन दिया था फिर इस मोबाइल से उसने रंगदारी की मांग की थी. बेतिया एसपी ने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Byte- डॉ. शौर्य सुमन, एसपी बेतिया




