रिपोर्ट:- रागिनी शर्मा!
राजधानी में लगातार घटित हो रहे आपराधिक कांडों के बीच आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
-मोकामा थाना क्षेत्र के मोर गांव में तकरीबन बीस साल से अवैध हथियार बनाने के व्यापार पर पुलिस ने कड़ा पहरा लगाते हुये दर्जनों अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण बरामद कर लिया। पांच साल पूर्व भी पुलिस ने छापेमारी कर हथियार की बरामदगी की थी,मगर एक बार फिर यह मिनी गन फैक्ट्री आबाद हो गयी थी। बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल ने खुलासा किया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन शर्मा ने टीम गठित कर इस राज का पर्दाफाश किया है।छापेमारी में निर्मित-अर्धनिर्मित हथियार देख पुलिस टीम दंग रह गई।हथियार बनाने का उपकरण भी भारी मात्रा में बरामद हुआ है।मोकामा पुलिस की यह अब तक कि बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।फिलहाल,गिरफ्तार तीन लोगों से गहन पूछताछ के आधार पर मोर गांव में लगातार छापामारी की जा रही है।एएसपी अमरीश राहुल ने इस कामयाबी के लिए पूरी टीम को सम्मानित करने की अनुशंसा की है।