शनिवार को अपहृत हुए छात्र इम्तियाज का शव बरामद, मचा कोहराम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मनोज कुमार!

बेतिया से बड़ी खबर है शनिवार को अपहृत हुए छात्र इम्तियाज का रामनगर में शव मिला है रामनगर के तौलाहा रेलवे लाइन के किनारे अपहृत छात्र का शव बरामद हुआ है
बता दे शनिवार को छात्र इम्तियाज का अपहरण हुआ था अपराधीयो ने उसकी मां से मोबाइल पर दस लाख की फिरौती की मांग किए थे मोबाइल पर मैसेज देकर फिरौती की मांग किए थे अपहृत की मां मिसरून खातून ने 12 तारीख को शिकारपुर थाना में अपहरण और फिरौती का मामला दर्ज कराया था चार दिन बीत जाने के बाद छात्र का शव रामनगर में मिला है रामनगर की पुलिस ने शव को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है इधर नरकटियागंज के मलदहिया वार्ड नंबर 14 में मृत छात्र इम्तियाज के घर चीख चीत्कार मच गया है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है वही एसडीपीओ ने बताया मृतक की शिनाख्त हो गई है। वही इस मामले में 6संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछ ताक्ष कर रही है। वही मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है

बाइट__परिजन

Leave a Comment

और पढ़ें