रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार,पटना
पूरे प्रदेश में सोमवार को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई सभी राजनीतिक पार्टियों और कई सामाजिक संगठनों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई और वंचित समाज के लिए उठाए गए उनकी आवाज को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भाजपा द्वारा जहां प्रदेश पार्टी कार्यालय मैं अंबेडकर जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए तो वही बीजेपी के मंडल इकाइयों द्वारा भी अपने-अपने मंडल में भीमराव अंबेडकर की जयंती मना कर उन्हें याद किया गया
बीजेपी के पटना के सुल्तानगंज स्थित बाबा गोपेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में कुम्हारार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुभाष मंडल द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की गई
इस अवसर पर सुभाष मंडल द्वारा क्षेत्र दर्जनों बच्चों के बीच पाठ सामग्री का वितरण किया गया और उनके बीच ट्रॉफी भी बांटी गई ।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आदित्य कुशवाहा,अंजनी सिन्हा, प्रमोद सिंहा,रघुवीर मेहता सहित कई कार्यकर्ता गण भी मौजूद रहे ।