अनील शर्मा की रिपोर्ट :

नवादा जेल रोड स्थित रेणु ज्योति प्राइवेट क्लीनिक में प्रसव के लिए आई महिला की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया वहीं क्लिनिक में रहे डॉक्टर और कर्मी क्लिनिक छोड़ कर भाग निकले वही सूचना पर पहुँची पुलिस मामले कि जांच कर रही है !
मृतका के परिजन ने बताया कि डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल लाये थे इसी दौरान संजू कुमारी नामक आशा जो अकौना की रहने वाली है वो अच्छी इलाज की बात कह कर पुरानी जेल रोड स्थित रेनू ज्योति के प्राइवेट क्लीनिक में लाई और महिला को भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई ,
मृतक महिला की पहचान शोभा देवी पति नवीन चौधरी रोह थाना क्षेत्र के मड़रा गाँव की निवासी बताई जाती है ।