Search
Close this search box.

मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में खुला हार्ट मरीजों के लिए सीसीयू वार्ड!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार


भारत के मशहूर हार्ट एंड लंग्स ट्रांसप्लांट सर्जन डॉफ्क्टर राहुल चंदोला की पूरी टीम अब शरण नर्सिंग होम में हार्ट से जुड़ी बीमारियों और औचक स्थिति में मरीजों की सेवा के लिए 24 घंटे रहेंगे मौजूद,,,,,,
डॉक्टर शंभू शरण की याद में आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष शरण ने शुरू की अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित सीसीयू वार्ड ,,,,,
पहले चरण में सीसीयू यूनिट की शुरुआत हुई है और बहुत जल्द दूसरे चरण में कैथ लैब की स्थापना होगी जिसमे एंजियोग्राफी,एंजियोप्लास्टी इत्यादि की शुरुआत होगी और तीसरे चरण में कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी डिपार्टमेंट की स्थापना की जाएगी जिसमे मरीजों का हार्ट बाईपास , वॉल्व रिप्लेसमेंट की सर्जरी मोतिहारी के शरण नर्सिंग होम में की जाएगी जिसके लिए मरीजों को दिल्ली और अन्य बड़े सेंटर पर जाना पड़ता है।
इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट लंग्स डिजीज रिसर्च सेंटर न्यू दिल्ली एवम शरण नर्सिंग होम मोतिहारी के अनुबंध के अनुसार आज से हार्ट से संबंधित मरीजों को उत्तम सेवाओं का शुभारंभ हुआ है।
ANCHOR :__बिहार के पूर्वी चम्पारण ज़िलें के मोतिहारी मे हार्ट के मरीजों को बहार नही जाना पड़ेगा क्यो की
मोतिहारी शरण नर्सिंग होम में आज डॉक्टर शंभू शरण की याद में मशहूर चिकित्सक डॉक्टर आशुतोष शरण ने भारत के मशहूर हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जन डॉक्टर राहुल चंदोला की पूरी टीम के साथ सीसीयू यूनिट का उद्घाटन किया अब हार्ट के मरीजों को घबराने की कोई जरूरत नही है किसी भी असमान्य और औचक परिस्थिति में हार्ट के मरीज शरण नर्सिंग होम के सीसीयू वार्ड में भर्ती किए जा सकेंगे जिसमे अत्याधुनिक मशीनों के साथ साथ डॉक्टर राहुल चंदोला का परामर्श संभव हो सकेगा ,हार्ट फेलर में मरीज को काफी कम समय मिलता है पर अब अगर मरीज शरण नर्सिंग होम के हार्ट यूनिट में भर्ती किया जाता है तो उसे स्टेबल किया जा सकेगा और उसकी जान बचाई जा सकेगी,डॉक्टर आशुतोष शरण ने मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए कहा की दूसरे चरण में शरण नर्सिंग होम के हार्ट केयर यूनिट में कैथ लैब की स्थापना की जाएगी जिसमे मरीजों का एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी किया जा सकेगा इसी तरह चरणबद्ध योजनानुसार हार्ट केयर यूनिट की सेवाओं को आगे बढ़ाया जा सकेगा ,आनेवाले समय में शरण नर्सिंग होम में हार्ट ट्रांसप्लांट के साथ साथ लंग्स ट्रांसप्लांट और वॉल्व ट्रांसप्लांट की भी उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ,मीडिया से बातचीत में डॉक्टर राहुल चंदोला ने कहा मोतिहारी में डॉक्टर आशुतोष शरण के प्रयास से यह सब संभव होगा और चरणबद्ध तरीके से सारी व्यवस्थाएं स्थापित की जाएगी।
बाइट :—– डॉक्टर राहुल चंदोला
बाइट :—– डॉक्टर आशुतोष शरण

Leave a Comment

और पढ़ें