न्यायिक भ्रष्टाचार से होता है न्याय में विलंब, ढूंढ़ कर खामियों को दूर करना पड़ेगा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना । भाजपा के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि न्याय में विलंब के निदान हेतु न्यायाधीश और वकीलों को संयुक्त रूप से इसके तकनीकी खामियों को ढूंढ कर उसे दूर करने का सार्थक प्रयास करना होगा। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर एस एन श्याम ने कहा कि न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार न्यायिक प्रक्रिया के सुलभ संचालन और त्वरित न्याय में बाधक बना हुआ है।
भाजपा विधायक श्री सिंहा अंबेडकर जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच द्वारा आयोजित न्याय में विलंब एक सामाजिक समस्या विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने माना कि न्याय में विलंब एक सामाजिक समस्या है परंतु इस समस्या के समाधान के लिए न्यायाधीश ,वकील और सरकार को मिल बैठकर मुद्दे तय करने होंगे। इस परिचर्चा को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर श्री श्याम ने कहा कि न्यायिक सहायता के अभाव में देश के जिलों में 25-25 वर्षों से ऐसे लोग बंद है जिनके अपराध की सजा 7 साल या 10 साल होगी। उन्होंने कहा कि न्यायालय में केस के बढ़ते अंबर और न्यायाधीश एवं न्यायालय कर्मियों की पर्याप्त संख्या का अभाव न्यायिक विलंब की सामाजिक समस्या को और गहरा रहा है।
राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच के महासचिव अधिवक्ता रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस सामाजिक समस्या का अत्यधिक प्रभाव निर्धन और बेसहारा लोगों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि न्यायालय में कंप्लेंट केस के माध्यम से झूठ और मनगढ़ंत मुकदमेदार किया जा रहे हैं।
परिचर्चा का संचालन पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह ने किया जबकि अधिवक्ता रामजीवन प्रसाद ने सभा की अध्यक्षता की। अधिवक्ता रणविजय प्रसाद , सूरज देव प्रसाद निराला ,राजकुमार उर्फ अन्ना हजारे जगदीश प्रसाद ,सुनील दुबे ,राजेंद्र प्रसाद एवं शिवानंद गिरि इत्यादि ने भी संबोधित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें