Search
Close this search box.

जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह की कुछ अहम बातें ,आप भी जानें!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आलोक झा कैपिटल हिल अमेरिका से

🇺🇸🕹️Joe Biden अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. मैं बता रहा हूं उनके शपथ ग्रहण से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जो शायद ही आपको पता हो.
♦️विलियम हेनरी हैरिसन सबसे कम वक्त तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. शपथग्रहण के सिर्फ 31 दिनों के बाद निमोनिया की बीमारी से उनका निधन हो गया था
♦️अमेरिका के इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप चौथे ऐसे राष्ट्रपति हैं जो अपने बाद राष्ट्रपति बनने वाले उम्मीदवार के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. 
♦️पिछले 84 वर्षों से अमेरिका के राष्ट्रपति 20 जनवरी को शपथ ले रहे हैं, लेकिन वर्ष 1937 से पहले 4 मार्च को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने की परंपरा थी.
♦️साल 1992 के बाद Donald Trump अमेरिका के दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्हें अमेरिका की जनता ने दूसरा मौका नहीं दिया.
♦️Joe Biden ने पहली बार वर्ष 1988 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा…दूसरी बार वर्ष 2008 में और तीसरी बार 2020 में वो भाग्यशाली साबित हुए और अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए.
Joe Biden अमेरिकी इतिहास में दूसरे Catholic राष्ट्रपति हैं.
♦️Joe Biden अमेरिका के सातवें उप-राष्ट्रपति हैं जो आगे चलकर राष्ट्रपति चुने गए. अमेरिका में अब तक कुल 48 उप-राष्ट्रपति हुए हैं. जिनमें से 19 ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा. हालांकि जीत हासिल करने वाले बाइडेन सातवें व्यक्ति हैं.
♦️Joe Biden ने अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक वोट हासिल किए ।

Leave a Comment

और पढ़ें