48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम ( शिभील एक्सन प्रोग्राम ) के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा चौकी बिहारी के नजदीकी गांव बासुकी बिहारी में एक निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में डॉ. एस. एन. सिंह, कमांडेंट (पशु चिकित्सा) द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के पशुपालकों कुल 196 मवेशियों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं उन्हें मुफ्त उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई। शिविर में उपस्थित पशुचिकित्सक ने पशुपालकों को पशुओं में सामान्यतः पाई जाने वाली बीमारियों, उनके लक्षणों एवं बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, रोगों के प्रारंभिक लक्षण पहचानने और समय पर इलाज कराने के महत्व पर भी जोर दिया गया।
48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा करता है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों के समग्र विकास हेतु निरंतर विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें