रिपोर्ट- अरविंद कुमार
पूर्व के विवाद को ले रास्ते से गुजर रहे युवक से मारपीट, दो जख्मी एक की हालत गंभीर .
समस्तीपुर। जिले के दलसिंहसराय थाना के लहेरिया बाजार में पूर्व के विवाद को ले रास्ते से गुजर रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ जमकर उसकी धुनाई कर दी। घटना में उसके सर पर लाठी डंडे से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बीच-बचाव को पहुंचे एक उसके भाई के साथ लोगों ने मारपीट की। घटना गुरुवार की देर शाम का होना बताया गया है। जख्मी की पहचान दलसिंहसराय के लहेरिया बाजार के अविनाश कुमार व उसके भाई नवीन कुमार साह के रूप में की गई। घटना के बाद दोनों को इलाज को ले अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने अविनाश की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार अविनाश अपने दुकान के बकाया का तगादा करने निकला था। वह बाजार की ओर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में मोहल्ले के संतु भगत, मनीष कुमार, मनोहर कुमार, मनोहर कुमार अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की। घटना के पीछे पूर्व का विवाद बताया गया है। भाई नवीन ने बताया कि घटना में उसके व भाई का सोने का चैन छीन लिया है। वहीं मामले की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी है।