मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने पर जोर!

SHARE:

रिपोर्ट- निभाष मोदी

भागलपुर में मोहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने की इस मौके पर सिटी डीएसपी अजय चौधरी समेत शांति समिति के सदस्य, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे बैठक में मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूस, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और संभावित संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी की रणनीति पर चर्चा हुई एसडीओ विकास कुमार ने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह या भड़काऊ गतिविधि पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें वहीं सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने शांति समिति के सदस्यों से सामुदायिक सहयोग की अपेक्षा जताई और आश्वस्त किया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी
प्रशासन ने सभी से अपील की है कि मोहर्रम को शांति, सद्भाव और परंपरा के अनुरूप मनाया जाए

बाइट — डॉ नवल किशोर चौधरी जिला अधिकारी भागलपुर

Join us on:

Leave a Comment