सुल्तानगंज- में घरेलू विवाद होने पर पति ने ही अपने पत्नी की हत्या!

SHARE:

रिपोर्ट- निभाष मोदी

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद सुल्तानगंज वार्ड दो के मिल्की मुहल्ला गांव में शनिवार की देर रात पति ने ही अपनी पत्नी को पिट पिट कर गला दबाकर की हत्या घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर घटना की छानबीन में जुटी इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि अक्सर पति व पत्नी में घरेलू विवाद होते रहता है जो शनिवार की देर रात रोने की आवाज सुनाई दी जो सुबह देखने पर देखा पता चला कि असलम खान की पत्नी रौशनी देवी की हत्या कर दी गई इस घटना से पुरे परिवार में मातम छा गया आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई है इस घटना में असलम खान के परिवार के लोग शामिल होने की बात सामने आ रही है

बाइट — तनुजा मृतिका की गौतमी

बाइट — मोहम्मद फिरोज मृतिका का ससुर

Join us on:

Leave a Comment