रिपोर्ट- अरविंद कुमार
समस्तीपुर। समस्तीपुर – दरभंगा मुख्य पथ मुक्तापुर स्टेशन के नजदीक सूर्यवंशी धर्म कांटा के सामने सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार युवक की मौत हो गई। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने दरभंगा – समस्तीपुर मुख्य पथ जामकर भारी हंगामा करते नजर आये। घटना अहले सुबह सात बजे की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार बाईक सवार अपने घर रामपुर विशुन से बाजार समिति जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने बाईक सवार को कुचलते हुए कल्याणपुर की ओर भाग गया। मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुर विशुन वार्ड संख्या 14 निवासी कैलाश साह का 20 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई है। मृतक माधोपुर चौक के पास चाय दुकान चलाता था। बहरहाल इस दर्दनाक घटना को लेकर उक्त स्थान पर घंटो जाम एवं टायर जलाकर हंगामा कर रहे थे। जानकारी मिलने पर मथुरापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो नाराज लोगों ने पुलिस के प्रति काफी नाराजगी जताई और पुलिस पब्लिक में जमकर तू तू मैं हो गया और आक्रोशित लोगों ने मथुरापुर की पुलिस को खदेड़ दिया। इधर जानकारी मिलने पर वारिसनगर थाना के थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार अपने टीम के साथ वारिसनगर अंचल के सीओ धर्मेंद्र पंडित का सहारा लेते हुए मौके पर पहुंचे और भीड़ पर काबू पाया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। मौके पर सीओ धर्मेंद्र पंडित के अलावा वारिसनगर थाना, मथुरापुर थाना मुखिया अरुण भगत, नागमणि राहुल कुमार आदि मौजूद थे।




