सलमान खुर्शीद-वक्फ और संविधान को बचाने की अपील, वोटर लिस्ट पर भी जताई गहरी चिंता!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार


पटना पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद – वक्फ और संविधान को बचाने की अपील, वोटर लिस्ट पर भी जताई गहरी चिंता!

पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने वक्फ संपत्तियों और संविधान की सुरक्षा पर जोर दिया।

सलमान खुर्शीद ने कहा –
“आज हम वक्फ कानून के विरोध कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। वक्फ को भी बचाना है, संविधान को भी बचाना है।”

उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए।

वोटर लिस्ट पर उन्होंने कहा –
“सभी दलों ने अपनी-अपनी चिंताएं जताई हैं। यह बहुत गंभीर मामला है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।”

साथ ही देश की मौजूदा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा –
“भारत को आज यह देखने की जरूरत है कि हम कहां पीछे जा रहे हैं। हम आपस में लड़-झगड़कर पिछड़ते जा रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि भारत खुद पर नजर डाले और सोचे कि हमने क्या खोया है।”

सलमान खुर्शीद के इस बयान को विपक्ष की सियासी रणनीति और चुनावी तैयारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment