प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में तेज रफ्तार हाईवा ने बिहार पुलिस की तैयारी कर रही दो छात्राओं को कुचल दिया। जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना एसएच-55 पर लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पनहांस चौक के पास की है। मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी राजकुमार राय की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गई है जबकि घायल छात्र जिनेदपुर निवासी रामबाबू पोद्दार की पुत्री पूजा कुमारी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोमल और पूजा रोज सुबह में घर से साइकिल से आईटीआई परिसर में दौड़ की प्रैक्टिस करती थी। आज भी दोनों साइकिल से प्रैक्टिस के लिए आ रही थी तभी तेज रफ्तार हइवा ने पन्हास चौक पर साइकिल सवार दोनों छात्राओं को कुचल दिया जिससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां कोमल कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि पूजा कुमारी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल लोहिया नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है ।घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया है।
बाइट- स्थानीय निवासी
बाइट- परिजन