नाथनगर में विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ की बैठक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश!

SHARE:

रिपोर्ट- निभाष मोदी

भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत ट्रायसम भवन में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की इस दौरान क्षेत्र के सभी बीएलओ उपस्थित रहे
बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी स्तरों पर सतर्कता बरती जा रही है।जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि जिन मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड में कोई भी त्रुटि है, उनकी पहचान कर जल्द से जल्द सुधार की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और मृत या स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम समय पर हटाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए
बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने पर विशेष जोर दिया

बाइट — डॉ नवल किशोर चौधरी जिलाधिकारी भागलपुर

Join us on:

Leave a Comment