रिपोर्ट- अमित कुमार!
गुरुवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर हमला बोला था । सम्राट चौधरी ने कहा था कि लालू जब मुख्यमंत्री थे तब बिहार में आर्गनाइज्ड क्राइम सीएम आवास से संचालित होता था । अब एनडीए की सरकार में अपराधी 24 घंटे के भीतर पकड़े जाते हैं । इस सवाल के जवाब में राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि सवाल है कि सरकार आपकी है और आपकी सरकार में क्राइम बढ़ गया है । पहले तो अपने भीतर झांकना चाहिए कि हमारे राज्य में क्राइम बढ़ गया है उसपर बयान देना चाहिए । कल क्या हुआ था उसपर बयान देने से कोई लाभ नहीं है । जनता इस बयान से संतुष्ट नहीं है । जनता चाहती है कि जिनको राज करने का मौका मिला है । उस राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है । उसपर बयान दें ।
भाई वीरेंद्र ने कहा कि कोई 24 घंटे में क्राइम के मामले का निष्पादन नहीं होता है । जब विधायकों के फ़ोन का 24 घंटे में रिप्लाई नहीं होता है तो अपराधियों को पकड़ेगा ये लोग ? अपराधी से इनके सरकार में बैठे मंत्री मिले हुए हैं और अपराध करवा रहे हैं ।
बाईट:—भाई वीरेंद्र, राजद नेता ।