Search
Close this search box.

भागलपुर में ट्रेनी आईपीएस और डीएसपी पर बम से हमला,कई पुलिसकर्मी घायल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट!

भागलपुर-कहलगाँव क्षेत्र में अपराधियों को धरपकड़ के दौरान ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी और कहलगाँव एसडीपीओ रेणु कृष्णा पर अपराधियों ने देशी बम से हमला कर दिया, जिससे ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी कहलगाँव एसडीपीओ रेणु कृष्णा बाल-बाल बच गये, वहीं इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं।एसएसपी आशीष भारती ने कहलगांव में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कुख्यात अपराधी दिव्यांशु झा उर्फ सोनी झा को उसके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि कहलगाँव थाना में प्राथमिकी अपराधी नामजद अभियुक्त दिव्यांशु झा उर्फ सोनी झा एवं अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए रेशु कृष्णा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी, जिसमें कहलगाँव एसडीपीओ रेशु कृष्णा ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी कहलगाँव थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में अपराधी दिव्यान्शु झा उर्फ सोनी झा द्वारा पुलिस बल पर जान मारने के उद्देश्य से बम फेक दिया गया।जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये, इसके बावजूद भी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा बहादुरी दिखाते हुए कुख्यात अपराधकर्मी दिव्यान्शु झा को 4 पिस्टल 11गोली सहित कई अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार अपराधी सोनी झा कई कांडो मे अपराधिक मामला दर्ज है,वहीं कई कांडों में शामिल एक अन्य अपराधी को भी पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें