Search
Close this search box.

भारतीय मूल की सीनेटर नीरा टण्डन बाइडेन सरकार में बजट कार्यालय की निदेशक होंगी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिका से आलोक झा की रिपोर्ट !

🇺🇸 अब भारत की पकड़ राजनीति में भी सात समंदर पार अमेरिका में भी जबरदस्त होने लगी। दरअसल राष्ट्रपति चुनाव संपन्न के बाद जहां आखिरकर ट्रंप ने अपना गद्दी छोड़ने का फैसला लिया वहीअमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने वित्त मंत्री के पद के लिए जेनेट येलेन को और व्हाइट हाउस के शीर्ष पद प्रबंधन एवं बजट कार्यालय निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नामित किया। अगर अमेरिकी सीनेट से इसकी पुष्टि हो जाती है तो 74 वर्षीय येलन 231 साल के इतिहास में वित्त मंत्रालय का नेतृत्व करने वाली पहली महिला होंगी। वहीं अगर अमेरिकी सीनेट में इस पद के लिए टंडन (50) के नाम की पुष्टि हो जाती है, तो वह व्हाइट हाउस में प्रभावशाली ‘प्रबंधन और बजट कार्यालय की प्रमुख बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी। टंडन वर्तमान में वामपंथी झुकाव वाले ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। फलों के नामों की चर्चा और रेस में अभी वह सबसे आगे चल रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें