रिपोर्टर–राजीव-रंजन।
स्लग–मधेपुरा के मुरलीगंज मे बाइक लूट के दौरान बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली,गंभीर रुप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर.मामले तफ्तीश मे जुटी पुलिस.
मधेपुरा मे मोटरसाइकिल लूट के दौरान बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल युवक को किया गया मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर। मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस। दरअसल पूर्णिया जिले के बड़हारा कोठी थाना क्षेत्र के दिबरा बाजार वार्ड संख्या 8 निवासी 30 वर्षीय मंजन मंडल अपने भतीजी आंचल के साथ अपाचे बाइक से मुरलीगंज आ रहा था। लेकिन रास्ते मे मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दिग्घी-इटहरी प्रधानमंत्री मुख्य सड़क मार्ग स्थित उपवितरणी नहर के पास दिन दहाड़े पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान विरोध करने पर मोटरसाइकिल पर सवार युवक को गोली मार कर फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने आनन फानन मे गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचाया। जहां आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में मौजूद डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देख मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद तत्काल पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर मुरलीगंज थाना मे गहन पूछताछ कर रही है वहीं इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी । बाइट : मंजन कुमार, पीड़ित। बाइट : रुपेश कुमार, परिजन।आ