रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले में बीती रात नाज़िरपुर और बेलाही में लाखों की चोरी लोगों में दहशत। मामला रहिका और कलूआही थाना क्षेत्र की है। जहां बेखौफ चोरों ने कई दुकानों मे भीषण चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सुरक्षित निकल भागा है।
इस मामले को लेकर रहिका थाना अध्यक्ष ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच जारी है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
बताते चले की बीती रात मधुबनी जिले के रहिका थाना अंतर्गत नाज़िरपुर गांव और कलूआही थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में मुख्य सड़क स्थित दिला भाई चौक नाज़िरपुर स्थित दुकान विराट विजय इंटरप्राइजेज & मार्ट सहित रहिका थाना एवं कलुआही थाना क्षेत्र मे चोरो ने जमकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो का मनोबल इस कद्र बढ गया है की 4 दिन पहले भी नाज़िरपुर गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
हलाकि पुलिस प्रशासन के द्वारा रात्री गस्ती के साथ जागते रहो अभियान के तहत थाना क्षेत्र मे नजर आते रहने के बाबजूद भी चोर अपना तांडव मचाने मे कामयाब होते आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार
बीती रात विराट विजय इंटरप्राइजेज से 50 हजार,रामा मंडल के भुजा दुकान से बर्तन, गैस की सिलेंडर और नगद 10 हजार और कलुवाही थाना अंतर्गत से बेलाही से नसीम सायबर की दूकान से मोबाइल, लेपटॉप सहित 15000 नगद की चोरो ने चोरी कर ले जाने की बात सामने आई है। क्षेत्र मे लगातार चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत व सदमा दिखाई दे रहा है। इस संदर्भ मे रहिका थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है। जाँच कर आगे की कारवाई की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।