Search
Close this search box.

मोदी जी ने अच्छे दिन का सपना दिखा कर देश के सिस्टम को बेच दिया — धनेश्वर महतो!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के विस्फी विधानसभा अंतर्गत मलंगिया घाट टोल चौक पर भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा मोदी जी अच्छे दिन का सपना दिखाते दिखाते आज पूरे देश के सिस्टम को बेच दिया है। लाल किला बेचा,एयरपोर्ट बचा,रेलवे बेचा, पेट्रोल , डीजल, बिजली समेत अन्य संस्थानों को बेचने का काम किया। इतना ही नहीं हमारे बच्चों के भविष्य को भी बेच दिया। आगे श्री महतो ने कहा की अब कुछ नहीं बचा तो लूटने के लिए स्मार्ट मीटर लाए हैं। सोचिए उन घरों का क्या हाल होगा जिनकी कमाई महीने में चार – पांच हजार रुपया है। वे महीने में 2000 का अनियमित बिजली रिचार्ज कराएंगे, मोबाइल रिचार्ज कराएंगे। राशन, दवाई, बच्चों का खर्च, पढ़ाई लिखाई गरीब कहां से बच्चा का पूरा करेगा। अब समय आ गया है, जो जनता से धोखा करते हैं, उनको जनता उनकी औकात दिखाएं। जब बड़े-बड़े पैसे वाले प्रत्याशी बनेंगे तो हमारे देश में लोकतंत्र समाप्त होगा जाएगा।लोकतंत्र को बचाने के लिए जरूरी है हम अपने बीच में से किसी गरीब के बेटा को प्रत्याशी बनाएं। भारतीय मित्र पार्टी ने मधुबनी 35 विस्फी विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राम अवतार यादव को उम्मीदवार बनाया है। श्री महतो ने बताया की घाट टोल मलंगिया ईजरा गांव की जनता पूरे उत्साह के साथ एक साथ नारा लगाकर राम अवतार यादव को अपना समर्थन दिया है। ये समर्थन पुरे बिस्फी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी राम अवतार यादव को मजबूती देगा। मौके पर मधुबनी जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो,संजय महतो,रामविलास पासवान,रामबाबू चौधरी,उमेश भंडारी सहित दर्जनों महिला, पुरुष एवं नौजवान कार्यकर्ताओं उपस्थिति थें।

Leave a Comment

और पढ़ें