Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री ने राधाकृष्ण मूर्ति, मंदिर और धर्मशाला का किया लोकार्पण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट !

बख्तियारपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के बाजार स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी प्रांगण पहुंचे ,जहां बख्तियारपुर वासियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने बड़ी ठाकुरबाड़ी में नए मंदिर सह राधे कृष्ण का नवनिर्मित मूर्ति ,मंदिर एवं धर्मशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने मंदिर के निकट अपने पैतृक आवास और अपने बचपन के स्कूल का भी निरीक्षण किया, जहाँ इलाके के लोगो ने गर्म जोशी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया। वहीं मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से समस्याएँ सुनी और निराकरण का भी भरोसा दिया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का बचपन बख्तियारपुर में ही बीता और प्रारंभिक शिक्षा भी उन्होंने यहीं से प्राप्त की।

Leave a Comment

और पढ़ें