जहानाबाद जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में शुमंगलम कार्यक्रम का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में शुमंगलम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुमंगलम कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से लोग आए और गांधी मैदान में आयोजित सुंदरकांड कार्यक्रम में भाग लिए। इस मौके पर उपस्थित आचार्य राकेश ने बताया कि सुमंगलम कार्यक्रम का आयोजन पिछले वर्ष 2016 से लगातार किया जा रहा है गांधी मैदान जहानाबाद में लगभग 6000 लोग शु मंगलम कार्यक्रम में भाग लिए और सुंदर कांड पढे। उन्होंने कहा कि जहानाबाद सहित पूरे विश्व में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से किया गया आने वाले दिनों में कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जाएगा। सुमंगलम कार्यक्रम के दौरान आयोजित सुंदरकांड पाठ के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय में बना हुआ था।
जहानाबाद के गांधी मैदान में 5100 से अधिक
लोगों ने सुंदरकांड का पाठ किया। इसमें हुलासगंज मठ के स्वामी सहित कई लोगों ने भाग लिया। मालूम हो कि हर साल 25 दिसंबर को सुमंगला कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस दौरान छोटा स्वामी ने कहा कि इस कलयुग में भगवान का नाम जपने से ही मनुष्य का कल्याण होगा।
इस भाग दौड़ की जिंदगी में लोग शांति चाहते हैं, जो कि बिना भगवान के नहीं मिल सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक मनुष्य भगवान के नाम का जाप नहीं करेंगे। तब तक मुक्ति का रास्ता नहीं मिलेगा।
देश विदेश में युद्ध छिड़ा हुआ है। पड़ोसी देश अपने पड़ोसी को देखना नहीं चाह रहे हैं। इसीलिए सभी लोग धर्म को आदर्श मानकर जीवन को सफल बना सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें