Search
Close this search box.

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का 85 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 85 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम जिला कमेटी सहित विभिन्न प्रखंड कमेटी के द्वारा आयोजित किया गया। पार्टी अपना स्थान दिवस पूरे बिहार में गर्म जोशी से मना रही है। तो वही मधुबनी जिले के जयनगर, बेनीपट्टी, पंडौल, हरलाखी, खजौली, कलुआही, झंझारपुर, मधेपुरा, लखनौर, बाबूबरही, फुलपरास, घोघरडीहा, लोकही, लोकहा, लदनीयां के साथ ही रहिका अंचल कमेटी के द्वारा पार्टी कार्यालय रहिका में पार्टी का झंडा फहरा कर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पार्टी जिला कमेटी सदस्य कामरेड हरिनाथ यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना 20 अक्टूबर 1939 ई को मुंगेर में किया गया था। जहां पूर्व सांसद कामरेड भोगेंद्र झा के उपस्थिति में पार्टी गठन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर हम लोगो को संकल्प लेने की जरूरत है। देश में महंगाई , बेरोजगारी , बेकारी बढ़, धार्मिक कट्टरता बढ़ रहा है। फासीवादी ताकत प्रतिदिन पूंजीपतियों के लिए नए नए कानून बना रहा हैं। गरीबों को तंग तबाह करने के उद्देश्य से गांव गांव एवं शहरों में स्मार्ट मीटर लगाकर शोषण का षड्यंत्र किया जा रहा है। लाखों भूमिहीन परिवार जो वर्षों जिन जमीन पर बसे हुए हैं उन्हें उन जमीनों का बंदोबस्ती पर्चा या बासगीत पर्चा नहीं दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में हमें संगठित होकर अपने अधिकार के रक्षा को लेकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहना होगा। कार्यक्रम में पार्टी नेता अनिल कुमार सिंह, अंचल सचिव अमर यादव, मोहम्मद नसीम, नौजवान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, रमेश ठाकुर, रमेश झा उर्फ गुरु जी, सत्यनारायण राम, पंकज झा, लाला पासवान, अरुण झा, सहित दर्जनों लोग मौजूद थें।

Leave a Comment

और पढ़ें