Search
Close this search box.

बाइडेन को जनवरी में सत्ता सौंपने के लिए राजी हुए डोनाल्ड ट्रंप!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिका से आलोक कुमार झा शंखनाद के लिए

अमेरिका की राजनीति में काफी उथल-पुथल चलने के बाद आखिर कर सत्ता ने वह मोड़ लिया जिससे वाईडेन की खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तो कहीं ना कहीं ट्रंप का खेमा पूरी तरह से अब हतोत्साहित नजर आने लगा है।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आखिरकार निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को जनवरी में सत्ता हस्तांतरण के लिए सहमत हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा है कि सत्ता हस्तांतरण की निगरानी करने वाली संघीय एजेंसी जनरल सर्विस एडमिनिस्ट्रेशन को जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए। ट्रंप की यह टिप्पणी मिशिगन प्रांत द्वारा आधिकारिक तौर पर बाइडेन को विजेता घोषित किए जाने के बाद आई है । उनके बयान का बाइडेन के समर्थकों ने स्वागत किया है। बाइडेन 20 जनवरी को देश के 46वें राष्ट्रपति की शपथ लेंगे। परिणाम के 16 दिन बाद अमरीकी राष्ट्रपति ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करें।

Leave a Comment

और पढ़ें