Search
Close this search box.

मोकामा:-पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस कर्मी गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद!

मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र के औंटा गाँव निवासी उपेंद्र सिंह की पुत्री अंशु देवी ने अपने पति और बिहार पुलिस के जवान बख्तियारपुर के विधीपुर निवासी
राकेश कुमार गौतम पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना समेत कई गंभीर आरोप लगाये हैं, अंशु देवी और उसके पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही लगातार अंशु देवी को पति के द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा और अंततः उसने तलाक का मुकदमा न्यायालय में दाखिल कर दिया, और मायके में रहने लगी, इस बात से आग बबूला पुलिस कर्मी यहाँ आकर पत्नी और उसके परिजनों के साथ मारपीट करने लगा, ऐसी घटना कई बार हुई और आज भी जब मारपीट करने लगा तो आखिर पत्नी ने पुलिस को फोन किया और हाथीदह थाना ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया !
थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि अंशु देवी के लिखित बयान पर आईपीसी की धारा 341,323, 354, बी सी, 498ए
376, 511, 506 एवं 3/4 दहेज अधिनियम के तहत प्राथिमिकी संख्या 98 दिनांक 23.11.2020 दर्ज कर आरोपी पुलिस कर्मी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें