रिपोर्ट- बिकास कुमार!
सहरसा :- संभावित बाढ़ के खतरा को देखते हुए सहरसा DM ने जारी किया हाई अलर्ट। जिले के नौहट्टा,महिषी, सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर में किया हाई अलर्ट। सभी प्रखंड पदाधिकारी,अंचलाधिकारी व थानाध्यक्षों को को अलर्ट रहने के लिए डीएम ने दिया निर्देश। कोसी बराज के जलस्तर में अत्यधिक पानी छोड़े जाने के बाद सहरसा में किया गया है हाई अलर्ट। सहरसा में कोशी नदी के जलस्तर बाढ़ की संभावना, डीएम ने अलर्ट जारी किया,56 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती