एस एन श्याम/अनमोल कुमार
पटना। बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है।अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।ताबड़तोड़ हो रही हत्याओं से राजधानी पटना में दहशत है ।कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है।वसूली और तहसील में मशगूल रहती है पटना पुलिस। 24 घंटे के भीतर अपराध की दो अलग-अलग बघतो में दो व्यक्तियों की हत्या ने पटना पुलिस के अपराध नियंत्रण व्यवस्था की पोल खोल दी है
राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में बीती रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो व्यक्तियों को निशाना बनाया। इसमें एक की व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई ।जबकि दूसरा अस्पताल में जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। नौबतपुर के बाद आज सुबह पालीगंज में भी एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पटना में दो व्यक्तियों के हत्या से फिर सनसनी फैल गई है। पुलिस की हनक और इकबाल का आलम यह है कि एक हत्या का मामला अभी सुलझ भी नहीं पता कि अपराधी दूसरे हत्या को अंजाम देकर आराम से निकाल भागते हैं ।पुलिस की चौकसी सक्रियता और पेट्रोलियम भगवान भरोसे है ।जिस चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात भी रहते हैं वह चौकस और सजग निगाहें रखने के बजाय तो तसली वसूली में मस्त नजर आते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को नौबतपुर थाना के कोरबा गांव में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दो व्यक्तियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी ।एक व्यक्ति जिसकी पहचान चिकू कुमार के रूप में हुई है उसकी मौत घटना स्तर पर हो गई। जबकि दूसरा कोरबा गांव क का ही पप्पू कुमार बुरी तरह घायल होकर अस्पताल में जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि वारदात के लगभग एक घंटा बाद नौबतपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की निष्क्रियता और उदासीनता के विरोध में स्थानीय लोगों ने चीकू के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया ।हालांकि नौबतपुर के डीएसपी ने पुलिस के एक घंटा विलंब से पहुंचने की खबर से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपराधी बहुत जल्द गिरफ्त में होंगे। डीएसपी ने बताया कि मृत व्यक्ति के ऊपर भी नौबतपुर और उसके आसपास के थाने में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।
नौबतपुर से सटे पालीगंज इलाके में भी आज सुबह मंगरा गांव में एक व्यक्ति की गोली मार दी गई। उसकी मौत भी घटना स्थल पर हो गई ।मृतक की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है। इमामगंज के थाना अध्यक्ष दीपू मंडल ने बताया कि ओमप्रकाश की हत्या की खबर मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई ।घटनास्थल से एक देसी पिस्टल भी बरामद हुआ है। घटनास्थल पर एफ एस एल की टीम बुलाई गई है।