रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोहरौल गांव से एक दिल दहला देने वाली बरी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां गांव के बधार में फैले बाढ़ की पानी में दो बच्चों की डूबने की बात सामने आ रही है। अधवारा सुमह की धौस नदी का पानी सोहरौल के बधार में फ़ैल चूका है। जिसके कारण चारों तरफ तालाबनुमा स्थिति बनीं हुई है। परिजनों के अनुसार इसी बधार में सोहरौल गांव के सुरत लाल यादव की 10 वर्षीय पुत्री दीपिका कुमारी, हरीचंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर यादव गांव के अन्य बच्चों के साथ भैंस लेकर गया हुआ था। इसी दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में डूब गया। गांव के लोगों ने आशंका जताया है कि जेसीबी से खुदाई किये गये गड्ढे में बच्चे की डूबने से ये हादसा हुआ हैं। दोनो बच्चों को पानी में डूब जाने की घटना को देख कर साथ बधार गये अन्य बच्चों ने सोर मचाया। वही गांव के लोगों को इस बात की जानकारी दिया। देखते ही देखते गांव के लोग वहां जुट गए। पानी में डूबे दोनों बच्चे की लोगों ने पानी से बाहर निकाले को लेकर प्रयास करने लगें। लेकिन काफी तलाश के बाद भी वे इस कार्य में सफल नहीं हो सका। लोगों ने इस बात कि जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। सूचना दिए जाने के बाबजूद भी दो घंटे तक ना तो अंचल प्रशासन ना ही राहत व बचाव दल के कोई कर्मी वहां पहुंच सके थे। इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने गहरे पानी से दोनों बच्चे के शव को बाहर निकालने में कामयाब रहा। एक साथ दो दो बच्चों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।