अरविंद कुमार की रिपोर्ट!
भागलपुर (बिहार):-15/11/20.
ट्रक और बस में भीषण टक्कर तीन लोगों की मौत,दर्जनों लोग घायल,आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर आगजनी कर मुख्य सड़क को किया जाम। भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के समीप एन एच मुख्य सड़क पर बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गया जिसमें 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकी एक व्यक्ति की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी है। वहीं सभी घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से मर्माहत आक्रोशित लोगों ने एन एच मुख्य सड़क पर शव रखकर टायर जलाकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और हँगामा करने लगे। बताया जा रहा है कि गाड़ी मूद्रीका ट्रैवल्स नामक बस भागलपुर से सहरसा जा रही थी इसी दौरान बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गया और इस तरह एक बड़ा हादसा हो गया। वहीं मोके पर से ड्राइवर और खलासी फरार हो गया । बता दे कि इस भीषण टक्कर मे हुई हादसे से मौत में एक शव को बहुत मशक्कत से स्थानीय लोगों की सहयोग से बाहर निकाला गया है।