कोरोना का टीका लेने के लिए इच्छुक युवाओं का पंजीकृत होना अनिवार्य : डॉ. संजय कुमार सिन्हा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट : अख्तर शफी

भोजपुर (बिहार) :- कोविड संक्रमण प्रसार के बीच जिले के 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्थिति यहां तक हो रही है कि कई लोग बिना रजिस्ट्रेशन भी टीका लेने पहुंच रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने इस बात की पुष्टि करते हुये कहा जिले के सभी टीका सत्र स्थलों के लिए स्लॉट बुकिंग कई दिनों तक के लिए फुल है। चूंकि टीका लेने के इच्छुक युवा लाभार्थियों को इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर अपने आप को पहले से ही पंजीकृत करना होता है।ताकि उनके नाम की सूची संबन्धित प्रखण्ड स्वास्थ्य अधिकारी या सत्र स्थलों को दी जा सके जिससे पंजीकृत व्यक्ति जब अपने बुकिंग किए स्लॉट पर ही बिना किसी समस्या के डोज़ ले सकें। इसलिए जो व्यक्ति पंजीकृत हुये बिना या अपनी बारी आने से पहले टीका लेने पहुंच रहे हैं उन्हें अपनी बारी का इंतजार करने और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में विभाग का सहयोग करने की अपील की जा रही है। यदि लाभुक अपने आवंटित स्लॉट एवं निर्धारित तिथि को ही टीकाकरण के लिए टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचेंगे तो टीकाकरण सत्र स्थलों पर अनावश्यक भीड़ और संक्रमण प्रसार को नियंत्रित किया जाना आसान हो पाएगा।

संक्रमण चक्र तोड़ने के लिए दोनों डोज़ अवश्य लें:

डॉ. सिन्हा ने टीकाकरण के संबंध में सरकार की ओर से आई नयी गाइडलाइन्स का जिक्र करते हुए कहा पहले डोज़ के लगभग 12 सप्ताह के बाद दूसरा डोज़ अवश्य लें।इससे शरीर में इम्युनिटी लेवल बढ़ेगा जो संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है। इसलिए इसमें किसी तरह की लापरवाही ठीक नहीं है।

टीका लेने के बाद भी नियमों का पालन जरूरी :

कोरोना टीका का दोनों डोज ले लेने के बाद भी सावधानी जरूरी है। ऐसा नहीं कि किसी ने कोरोना का टीका ले लिया, तो वे पूरी तरह से सुरक्षित हो गए। ऐसा तब तक नहीं होगा, जब तक कि सभी लोग टीका नहीं ले लेते हैं। उसके बाद भी टीका लेने वालों को कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाना होगा और भीड़भाड़ से बचना होगा। सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी रखनी होगी। घर में भी बात करते वक्त मास्क जरूर लगाएं।

कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:

• वायरस के हल्के लक्षणों को भी ना करें अनदेखा
• लक्षणों को देखते ही खुद को करें आइसोलेट और कराएं जांच
• मास्क का प्रयोग अवश्य करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• परस्पर शारीरिक दूरी बनाकर रखें
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए
• अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें, किसी प्रकार के गलफहमी या अफवाहों से बचें

Leave a Comment

और पढ़ें