रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर जिला को आधारभूत संरचना प्रक्षेत्र में पूरे देश में प्रथम स्थान हुआ प्राप्त।
जिलाधिकारी ने जिले की गौरवपूर्ण एवं उल्लेखनीय उपलब्धि को जिलावासियों तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को किया समर्पित।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम अतंर्गत मुजफ्फरपुर जिला को आधारभूत संरचना प्रक्षेत्र में पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है।
नीति आयोग द्वारा इसकी रिपोर्ट जारी की गई है।
आधारभूत संरचना प्रक्षेत्र अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिले का डेल्टा स्कोर 84 प्रतिशत प्राप्त हुआ है।
आधारभूत संरचना अंतर्गत सभी सूचकांक में मुजफ्फरपुर जिला द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया गया है, उदाहरण स्वरूप
1) शहरों की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में भी नेट कनेक्टिविटी द्वारा संचार सेवाओं को सरल, सुगम एवं त्वरित बनाया गया है। पंचायत में भी आरटीपीएस के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ आम लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है तथा इसके लिए ग्रामीणों को दूरस्थ प्रखंड / जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं है। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा सभी पंचायत में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करा दिया गया।
2) सभी पंचायतों में गांवों के सड़क कनेक्टिविटी का काफी विस्तार किया गया है जिससे न केवल एक गांव से दूसरे गांव को बल्कि ग्रामीण क्षेत्र को शहर से जोड़कर विकास एवं जीवन की गुणवत्ता में व्यापक सुधार लाया गया है। साथ ही सड़क , ग्रामीणों के आवागमन का सुगम एवं सुरक्षित साधन बन गया है।
इस प्रकार सभी पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सभी मुख्य सड़क से जोड़े जाने के संबंधित सूचकांक को शत प्रतिशत प्राप्त कर लिया है।
3) इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 99% लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र कि जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को भी रहने के लिए घर उपलब्ध करा दिए गए हैं जिससे जीवन की गुणवत्ता में सुधार आया है।
इसके अतिरिक्त जून 2024 में स्वास्थ्य एवं पोषण प्रक्षेत्र में मुजफ्फरपुर जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।
साथ ही दिसंबर 2024 में भी ओवरऑल थीम अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।
नीति आयोग द्वारा इनाम स्वरूप 10 करोड़ की राशि वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में मुजफ्फरपुर जिला को प्राप्त हुई है।
इस राशि का उपयोग जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के सर्वांगीण विकास कार्यों को गति प्रदान करने हेतु किया जा रहा है। इससे मुजफ्फरपुर जिला में न केवल आधारभूत संरचनाओं का निर्माण होगा बल्कि जिलावासियों की सुविधाओं में व्यापक वृद्धि होगी तथा मानव जीवन की गुणवत्ता में सुधार आयेगा। इसके फलस्वरूप मुजफ्फरपुर, आकांक्षी जिला से प्रेरणादायक (Inspiration District) जिला बन सकेगा।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स, संबंधित स्टाफ, ब्लॉक एवं जिला के संबंधित विभागीय अधिकारियों को बधाई दिया है।
साथ ही नीति आयोग ने भी जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर को आधारभूत संरचना प्रक्षेत्र अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु बधाई दी है। जिलाधिकारी ने जिला की इस महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय उपलब्धि को जिलावासियों तथा इस कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मियों को समर्पित किया है जिनके लगन और मेहनत के बलबूते जिले ने गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।