शंखनाद सुपर 40 में : देश, विदेश और राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • रिपोर्ट अनमोल कुमार

1 पीएम मोदी कल से 5 देशों की यात्रा पर,पहली बार घाना, नामीबिया और त्रिनिदाद जाएंगे;ब्राजील में BRICS समिट में भी हिस्सा लेंगे

2 अच्छे मानसून से भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर में आएगी और तेजी:वित्त मंत्र निर्मला सीतारमण

3 सीतारमण ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ठोस नीतियां बनाई गई हैं,जो विशेष रूप से एमएसएमई की मदद करती हैं।वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय रक्षा उत्पादन ने महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है और आज हम प्रमुख निर्यातक बन रहे हैं

4 आतंकवादियों को कोई छूट नहीं,एक साथ आए दुनिया,यूएन मुख्यालय में एस जयशंकर ने पाकिस्तान को जमकर सुनाया

5 ISRO रचेगा एक और इतिहास,अंतरिक्ष में बाहुबली’ रॉकेट भेजने की तैयारी,बनेगा अपना स्पेस स्टेशन

6 अमित शाह बोले:राष्ट्रीय सहकारिता नीति जल्द,राज्य अपने हिसाब से बदल सकेंगे;5 साल में हर गांव में बनेगी समिति

7 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देशभर के सहकारिता मंत्रियों के साथ बैठक की,उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करके ही भारत आजादी के शताब्दी वर्ष तक एक आदर्श सहकारी राष्ट्र बन सकेगा

8 तेलंगाना में भाजपा को झटका,टी राजा सिंह ने दिया BJP से इस्तीफा,राज्य में नेतृत्व विवाद से खफा

9 अमेरिका जैसा बंकर बस्टर बम बनाएगा भारत,80-100 मीटर जमीन की गहराई तक वार करेंगे;DRDO अग्नि-5 मिसाइल के 2 नए वर्जन बना रहा

10 गरीब बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही सरकार,भाजपा के विकास मॉडल पर राहुल गांधी का हमला,उन्होंने दावा किया कि 2014 से अब तक देश में 84,000 से अधिक सरकारी स्कूल बंद हुए हैं और दलित-पिछड़े छात्रों का नामांकन लाखों की संख्या में घटा है

11 मणिपुर में सीजफायर करने वाले 3 कुकी उग्रवादियों की गोली मारकर हत्या,घात लगाकर किए गए हमले में एक राहगीर की भी मौत

12 लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा में किराया बढ़ाने के रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग गई,पहली जुलाई से ट्रेनों का बढ़ा हुआ किराया प्रभावी हो जाएगा।अधिकतम वृद्धि प्रति किलोमीटर दो पैसे की होगी,लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को राहत दी गई है,उपनगरीय एवं सीजन टिकट के किराये में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। सिर्फ मेल,एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट ट्रेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा

13 क्या सिद्धारमैया को कर्नाटक के सीएम पद से हटाने जा रही कांग्रेस?खड़गे के बयान से कर्नाटक में सियासी हलचल तेज

14 GST के 8 साल पूरे, पिछले 5 साल में दोगुनी हुई टैक्स वसूली;2024-25 में हर महीने ₹1.84 लाख करोड़ टैक्स कलेक्शन

15 एलपीजी सिलेंडर की बदली हुई कीमतें आज 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गई हैं,यहां बता दें कि इस बार भी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है और राजधानी दिल्ली में ये 58 रुपये तक सस्ता हो गया है,जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतें जस की तस रखी गई हैं

16 पहाड़ी राज्यों में बारिश से तबाही,हिमाचल में गाड़ियों के सामने दरका पहाड़,शिमला में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी;बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड

17 चीन बॉर्डर विवाद पर भारत से बातचीत को तैयार,कहा:भारत के साथ जटिल सीमा विवाद है,इसे हल होने में वक्त लगेगा

18 हैदराबाद में केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका,10 लोगों की मौत,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

19 गाजा में बड़ा इजराइली हमला,कैफे और भोजन मांग रहे लोगों पर की फायरिंग,67 की मौत

20 दिल्ली सरकार की महिला पेंशन योजना में सामने आई बड़ी गड़बड़ी,60 हजार से अधिक लाभार्थी पाई गईं अयोग्य

21 भारत के कोने-कोने तक पहुंचेगा इंटरनेट,जल्द शुरू हो सकती है Starlink की सेवा; डिजिटल कनेक्टिविटी में होगा बड़ा बदलाव

22 जेपी नड्डा की जगह नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की तैयारी में BJP, कई राज्यों में चुने गए नए अध्यक्ष;जल्द तय होगा नाम

23 90 साल के होने जा रहे दलाई लामा बोले:उत्तराधिकारी चीन में नहीं जन्मेगा,अमेरिका और भारत की भूमिका अहम

24 US:व्हाइट हाउस ने हिंद-प्रशांत में भारत को बताया महत्वपूर्ण सहयोगी,कहा:PM मोदी के साथ हमारे घनिष्ठ संबंध

25 J&K:आरिब कई बार कर चुका है रेकी,घुसपैठ भी कराई;जैश के चार आतंकियों के साथ POK से भेजा गया था गाइड

26 बाइक से अनुष्का से मिलने पहुंचे तेजप्रताप,7 घंटे रुके:बोले:मेरा पारिवारिक रिश्ता है;पत्रकारों ने पूछा घर कब ले जाएंगे,कार का गेट बंद किया

27 अमेरिका जैसा बंकर बस्टर बम बनाएगा भारत,80-100 मीटर जमीन की गहराई तक वार करेंगे;DRDO अग्नि-5 मिसाइल के 2 नए वर्जन बना रहा

28 लापता JNU स्टूडेंट नजीब अहमद का केस बंद,दिल्ली की अदालत ने कहा:CBI को दोषी नहीं ठहरा सकते,उसने सभी विकल्प आजमा लिए

29 ​​ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले कन्फर्म होगा टिकट,अभी 4 घंटे पहले चार्ट बनने पर पता चलता है;रेलवे देशभर में लागू करेगा नियम

30 यूपी में बड़ी साजिश का पर्दाफाश,दलित किशोरी को केरल ले जाकर आतंकी बनाने का प्रयास,दो गिरफ्तार

31 ​​Bangladesh Hindu Woman Rape:रेप विक्टिम हिंदू महिला की चीखें सुन लोगों का खून खौला,बांग्लादेश में प्रदर्शन;घरों के बाहर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के लगे पोस्टर,UP Police ने लिया एक्शन

32 तेलंगाना के फार्मा प्लांट में विस्फोट;मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई,34 लोग घायल,पीएम मोदी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

33 ​ब्राजील की भारत के आकाश डिफेंस सिस्टम में रुचि,पीएम मोदी की यात्रा से पहले बातचीत

34 कल मचा रहे थे उत्पात, आज कान पकड़े दिखाई दिए भीम आर्मी कार्यकर्ता,51 गिरफ्तार

35 IND vs ENG U19: इंग्लैंड ने लिया भारत से पिछली हार का बदला,एक विकेट से जीता मुकाबला;थॉमस की कप्तानी पारी

36 पुरानी दिल्ली स्टेशन का नया नाम महाराज अग्रसेन होगा,CM रेखा ने भेजा प्रस्ताव

37 रवींद्र चव्हाण के हाथ में महाराष्ट्र BJP की कमान, निर्विरोध चुने गए प्रदेश अध्यक्ष

38 बिहार में प्रशासनिक फेरबदल,कई आईएएस अधिकारियों के विभाग बदले गए

39 संभल:10 लाख की ज्वैलरी लूटने वाले आरोपी को एनकाउंटर में लगी गोली

40 हर जिले में बनेगा 100 बेड वाला वेलनेस सेंटर,गोरखपुर में CM योगी का ऐलान

Leave a Comment

और पढ़ें