पप्पू यादव को बेहतर इलाज़ के लिए पटना भेजने की बात पर भड़के जाप कार्यकर्ता!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

दरभंगा (बिहार) :- बिहार के दरभंगा DMCH के मेडिसिन विभाग में जाप प्रमुख पप्पू यादव के चल रहे इलाज को लेकर अब राजनीति शूरु हो गई है ।आज जैसे ही पप्पू यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजने की बात सामने आयी, जाप कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध शुरु हो गया, कई जाप समर्थक DMCH अस्पताल पहुंच गए ।इधर पप्पू यादव को पटना भेजने के लिए अस्पताल प्रशासन ने एम्बुलेंस मंगवाया तो ज़िला प्रसाशन की तरफ से सुरक्षा को देखते अस्पताल में कई पुलिस की गाड़ियाँ पहुंच गई लेकिन कार्यकर्ता इसका लगातार विरोध करते रहे। अंततः पप्पू यादव ने भी अस्पताल अधीक्षक को लिखित आवेदन भेज कर पटना नहीं जाने की बात को रखते हुए फिलहाल दरभंगा में ही इलाज़ करने की बात कही उन्होंने बताया कि उनकी तबियत फिलहाल ठीक नही और वे पटना जाने की स्थिति में नही है ।

वही अस्पताल अधीक्षक ने भी माना कि पप्पू यादव फिलहाल कई प्रकार की बीमारी से ग्रस्त है ऐसे में कुछ जांच और इलाज़ पटना में संभव है इसलिए उन्हें पटना भेजने की बात हुई लेकिन पप्पू यादव फिलहाल एक से दो दिन अभी दरभंगा अस्पताल में ही रह कर इलाज़ कराएंगे जबतक उनका दर्द कम नही हो जाता है ।

इधर पुर्व जाप जिलाध्यक्ष मुन्ना खान ने मीडिया को पप्पू यादव के हवाले से बताया है कि उनकी तबियत ठीक नही है फिलहाल वो पटना जाने की स्थिति में नही है ।

Leave a Comment

और पढ़ें