धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

दरभंगा (बिहार) : बिहार के दरभंगा के DMCH में इलाजरत जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को तत्काल बेहतर इलाज के लिए पटना भेजने की बात पर विराम लग गया है। आज पप्पू यादव को दरभंगा के मेडिसिन विभाग से निकाल कर MRI और सिटी स्कैन के लिए ज्यो ही ले जाया गया उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पप्पू यादव को एम्बुलेंस से जांच घर पहुंचाया गया जहाँ उनके स्वास्थ्य के लिए जरूरी सभी जांच किये गए ।
उधर अस्पताल में इलाजरत पप्पू यादव ने भी अपने भावनात्मक वीडियो सन्देश जारी कर नीतीश कुमार को बिहार के विकास और नव निर्माण के लिए नायक की भूमिका निभाने की बात कही, साथ ही उन्होंने बताया कि वे उनके भाई समान है कोई दुश्मन नही वे तो सरकार का ही काम कर रहे थे, सरकार की आलोचना कर उनकी आँख खोल रहे थे आखिर उनके राज में क्या हो रहा है देखे। लेकिन कुछ गलत चंडाल चौकड़ी अधिकारियों के चंगुल से बाहर निकलने की बात कही और उनसे अपने आप को दूर करने की भी बात कही ।उन्होंने कहा कि हम थे तो सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल की व्यवस्था से पर्दा उठ रहा था अब कोई यह काम नही कर रहा है मुझे कोरोना पोजेटिव कर कुछ नही मिलेगा । हम अंतिम व्यक्ति तक के लिए काम करेंगे ।