रिपोर्ट : ऋषिकेश कुमार

नालंदा (बिहार) :- बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत वेन कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों द्वारा एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । पीड़ित किशोरी की मां ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर तीन युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष जय किशन कुमार ने बताया कि शनिवार रात में जब किशोरी एक शादी समारोह शामिल होने गई थी वहीं से तीन युवक ने उसे अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने भी स्थल निरीक्षण कर दुष्कर्म के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।