आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ बदसलुकी, वारंटी को छुड़ाया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

-मुंगेर :फरार वारंटी को गिरफ्तार करने गई कोतवाली पुलिस से बदसूलकी वारंटी को छुड़ाया, एक महिला सहित 6 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस के साथ बदसलूकी का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वाईरल

-जिले में पुलिस के साथ बदसलूकी एवं झड़प के मामले सामने आए हैं जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलजार पोखर मोहल्ले का है। जहां फरार वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ बदसलूकी और झड़प के मामले हुआ है।वही मामला बिगड़ता देख वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल को गुलजार पोखर मोहल्ला भेजा गया जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारंटी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर मोहल्ला में पुलिस एजुकेशन लोन मामले में फरार वारंटी साबिर अहमद को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए गई हुई थी जहां फरार वारंटी के परिजन के द्वारा पुलिस के साथ बदसुलकी करते हुए छुरा लिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वारंटी शब्बीर अहमद, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद एहतेशाम, और शाहिना परवीन शामिल है। सभी गुलजार पोखर मोहल्ले की रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को मेडिकल जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।

बाइट-अभिषेक आनंद एसडीपीओ सदर मुंगेर

Leave a Comment

और पढ़ें