संतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
पूरे बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। जिसकी झलक,लखीसराय जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित रेहुआ गांव में भी देखने को मिली।जहां देर शाम कुख्यात अपराधी गोंगू सिंह के भतीजे बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।हालांकि बबलू सिंह भी अपराधी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है।पुलिस सूत्रों के अनुसार गोली मुंह और सिर में मारी गई है।हालांकि लखीसराय की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।वहीं हत्या की घटना से गांव में दहशत का माहौल है।