संवाददाता :- विकास कुमार!
बकरी के हुए विवाद में जमकर हुई मारपीट, मां बेटी जख्मी। डेरहार थाना को आवेदन देकर न्याय का लगाया गुहार।
एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां डेरहार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव वार्ड 4 में बकरी के हुए विवाद में जमकर मारपीट की घटना हुई है।जिस मारपीट में दो महिला जो की रिलेशन में मां बेटी है बुरी तरह से जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए नवहट्टा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। जहां से जख्मी महिला डेरहार थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाई है।
जख्मी महिला का नाम फुलेश्वरी देवी और उसकी बेटी प्रियंका देवी बताया जा रहा है।
इस मामले जख्मी महिला ने बताया कि लालो यादव का बकरी मेरे आंगन में रखें तोरी का फसल खा लिया जिसके बारे में लालो यादव को कहने गया तो लालू यादव, दिपो यादव, संजन देवी और कुमा देवी मेरे साथ मारपीट करने लगा। मुझे बचाने आई मेरी बेटी तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। मारपीट के दौरान मेरे हाथ से चांदी का बाला खोल लिया गया और 25 हजार रुपये भी छीन लिया गया। मारपीट में मैं और मेरी बेटी जख्मी हो गई। इलाज के लिए नवहट्टा पीएससी में भर्ती करवाया गया जहां से डेरहार थाना आवेदन देने जा रही हूं।