नकली सामान बेचने के मामले में कई दुकानों में छापेमारी से मचा हड़कंप!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

-मुंगेर : आइपी लीगल ब्यूरो (बौद्धिक संपदा संरक्षण से जुड़ी इकाई) की टीम ने मुंगेर में बड़ी कार्रवाई की। इसके तहत ब्यूरो की टीम ने शहर के बेकापुर व लोहा पट्टी स्थित कई दुकानों में छापेमारी की। इस क्रम में कुछ लोगों के खिलाफ ब्यूरो की टीम ने कोतवाली थाना में केस भी दर्ज कराया। आईपी लीगल ब्यूरो के ईस्टर्न जोन के क्षेत्रीय प्रमुख टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि स्थानीय दुकानदारों के माध्यम से एक बड़ी कंपनी के मार्क का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा था।
ऐसे में स्थानीय पुलिस के सहयोग से शहर के आधा दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी की गई। इस
क्रम में एक दुकान में नकली सामान पाया गया है। इस दुकान में पानी के पंप का 29 पीस नकली
कंट्रोलर पाया गया है, जो संबंधित कंपनी से काफी मिलता जुलता है। इस प्रकार स्थानीय दुकानदारों ने कंपनी के कापीराइट का उल्लंघन कर कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाया है। इस मामले की सत्यता जानने के लिए ब्यूरो की टीम तीन दिनों से शहर के अलग-अलग दुकानों में ग्राहक बनकर घूम रही थी तथा नकली सामान बेचने वाले का पता लगा रही थी। साक्ष्य प्राप्त होने के बाद गुरुवार को कई दुकानों में छापेमारी की गई। इस क्रम में एक दुकान से नकली सामान बरामद किया गया।

बाईट-टोटन चक्रवर्ती आईपी लीगल ब्यूरो के ईस्टर्न जोन के क्षेत्रीय

Leave a Comment

और पढ़ें