अरविंद कुमार की रिपोर्ट :
पूर्वी चम्पारण के केसरिया के विकास के लिये मैं हमेशा तत्पर रहुंगी ,विश्व सुप्रसिद्ध बौद्ध स्तुप की सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता में से एक है।उक्त बातें केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने स्थानीय मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही।वही उन्होंने कहा कि केसरिया में बच्चो के खेलने के लिये एक स्टेडियम बनाना, केसरिया को बाढ़ से मुक्त करना।मुजफ्फरपूर से बाल्मीकि नगर तक नहर को पक्कीकरण करना, घूसखोरी व भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना ही हमारे विधायक होने का लक्ष्य है।इसके साथ आगे जो भी काम या जनता की समस्याओं पर विषेश नजर रहेगी।वही सम्मान समारोह की सराहना की ।और जनता से भावूक होकर अपनी बात कही।उन्होंने कहा की ये जीत आपसभी केसरिया वासीयो की जीत है।वहीं जन सभा मे उपस्थित जनता से किसी समस्या को शेयर करने की अपील की।इसके लिये मैं प्रतिबद्ध हुं।और आपकी हर समस्याओं को बारिकी से निदान किया जाएगा।वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो0 ईशाक आजाद कर रहे थे ।जबकी संचालन जदयू नेता डा0 मंतोष कुमार सहनी,मुक्तनाथ सिंह,पुनित कुमार,श्रीकांत सिंह ने की।वही इस कार्यक्रम को श्रीकांत सिंह,विजय जयसवाल, विधानसभा प्रभारी सहमत अली,अब्दूल बारी, वीना राय,शोभा सिंह, सहित अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए केसरिया के विकास की गती को तेज करने पर बल दिया।इस मौके पर देवालाल यादव, संजय किशोर तिवारी, सुदामा पटेल,विजय पटेल,इम्तेयाज अहमद,अमोद सिंह, पिंटू कुमार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।