रिपोर्ट अनमोल कुमार
समस्तीपुर जिले के दूधपूरा वार्ड नंबर 4 स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में सुबह 9:00 दुर्गा माता का पट खुल गया l श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ की उपस्थिति में ढोल नगाड़े बाजे गाजे घंटा की आवाज एवं शंखनाद के साथ जब माता पट खुला बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा किया और माता के जयकारे लगाने लगेl श्री श्री 108 चैती दुर्गा पूजा समिति दूधपूरा समस्तीपुर के संस्थापक सदस्य अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने बतलाया 21 वर्ष इस पूजा के पूरे हो चुके हैं पहले यहां पर जब पूजा आरंभ हुई थी तो यहां पर कुंभी से भरा एक पोखर था जो आज माता का महाकुंभ बन गया l यहां पर दर्शन के लिए आए हुए लोगों की मनोकामना पूरी होती है जिसके कई जीते जागते उदाहरण है l चैती दुर्गा पूजा महोत्सव में निशा पूजा कुमारी कन्या भोज विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 8 अप्रैल तक चलेगा l