रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना में चैती छठ महापर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया, जिसमें शहर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को, व्रतियों ने गंगा नदी के दिघा, कलेक्टरेट और एनआईटी घाटों पर डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। इसके अलावा, शाहपुर घाट (दानापुर) और गर्दनीबाग के कच्ची तालाब तथा चिड़ियाघर के तालाबों में भी अर्घ्य देने की व्यवस्था की गईं थी
छठ ्रतियों ने पारंपरिक बांस के सूप और दौरा में प्रसाद, जैसे ठेकुआ, फल, और गन्ना रखकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। घाटों पर छठी मइया के पारंपरिक गीतों की गूंज सुनाईं दी, जिससे वातावरण भक्तिमय हों गया। आज, शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को, उगते सूर्य को अर्य देने के साथ चार दिवसीय इस महापर्व का समापन हो गया