Search
Close this search box.

बाँका:- डुमरिया में किया गया एफटीटीएच कनेक्शन का शुभारंभ !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रीतम सुमन की रिपोर्ट:

भारत सरकार के द्वारा चलाई गयी डिजिटल योजना के तहत पुरे देश के विभिन्न जिलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्शन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से FTTH कनेक्शन की जा रही है। इसी कड़ी में बांका जिला प्रबंधक प्रेमशंकर वत्स एवं भागलपुर जिला प्रबंधक मोहम्मद शम्स तबरेज के नेतृत्व में डिजिटल गांव डुमरिया कॉमन सर्विस सेंटर, पंचायत कार्यालय गरीबपुर, प्रोन्नत मध्य विधालय डुमरिया, आदर्श सीएसपी केन्द्र गरीबपुर, एवं अमरपुर कॉमन सर्विस सेंटर पर FTTH कनेक्शन दिया गया। मौके पर भागलपुर जिला प्रबंधक मोहम्मद शम्स तबरेज ने बताया FTTH कनेक्शन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्पीड में इंटरनेट चलेगी। इन्होंने बताया कि पांच पंचायतों में कनेक्शन लगाया गया है। इस कनेक्शन से 100 एमबीपीएस हाई स्पीड की गति होगी। इन्होंने बताया कि प्राईवेट कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जायेगा। यह कनेक्शन ऑपटिकल फाईवर केबल के माध्यम से हो रहा है। इस मौके पर चैम्पियन बीएलई कुणाल सिंह, गोरगम्मा के राजेश कुमार, नोडल पदाधिकारी प्रियरंजन कुमार, अमन कुमार (प्रोफेसर) समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे

Leave a Comment

और पढ़ें