Search
Close this search box.

बाँका:-रेफरल अस्पताल में 565 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रीतम सुमन की रिपोर्ट :

बांका जिले के अमरपुर रेफरल अस्पताल में शनिवार के दिन प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चपरी, महौता, बादशाहगंज, भिखनपुर, पवई, जानकीपुर, महादेवपुर, गढ़ैल, भदरिया, तारडीह आदि ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में गर्भवती महिला पहुंची थी। जिसमें 565 गर्भवती महिलाओं का कोविड आरटीपीसीआर, एनटी जैन, युरिन, वजन, हीमोग्लोबिन, बीपी, ब्लड, हेपेटाईटिस बी आदि की जांच करते हुए सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। शिविर में मुख्य रूप से डाक्टर दिप्ती सिन्हा, डाक्टर सुधा कुमारी, डाक्टर रेणुका दुबे, डाक्टर नवल किशोर साह, स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी, डाटा सेन्टर अभिषेक कुमार घोष, रविन्द्र कुमार सिंह, एनएम नुतन कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, रेणु कुमारी, नुतन ठाकुर, अस्पताल कर्मी मोहम्मद बाबर, पप्पु कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें